किस की बनेगी सरकार जनता की नज़र एग्जिट पोल पर सब की नज़र 23 नवंबर के होगा फैसला

Spread the love

महाराष्ट्र चुनाव: युति को जीत मिलने के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई

मुंबई / अकबर खान

मुंबई, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर बुधवार को पूरा हो गया है । अब सभी की निगाहें दोनों राज्यों के आने वाले एग्जिट पोल नतीजों पर टिकी हैं । जिससे अंदाजा लगाया जाएगा कि सत्ता की चाबी किसके पास रहेगी? महाराष्ट्र चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों के लिए एक अग्निपरीक्षा होगी मानी जा रहि है । वही महाराष्ट्र एग्जिट पोल को देखें तो मैट्रिज़ एग्जिट पोल सांख्यिकी
मैट्रिज़ एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में एनडीए को भारी बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है।

इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया हैं । जबकि कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं P-MARQ के एग्जिट पोल में भी महायुति को महाराष्ट्र में बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

महाराष्ट्र एग्जिट पोल
वोटर्स का भी नुकसान
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में इस बार महायुति को उच्च जाति के वोटों के मामले में नुकसान होता दिख रहा है । जबकि महा विकास अघाड़ी को बढ़त मिलती दिख रही है। इस बार महायुति को मराठा कुनबी,ओबीसी मतदाताओं से भी नुकसान हो सकता है हालांकि इस बार दलित वोटरों के मामले में महायुति आगे रह सकती है। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और नतीजे 23 नवंबर को आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button