मुंबई / अकबर खान
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9,एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने ड्रग्स माफियाओन की निकाली बरात अँधेरी डोंगर मैं क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ओर उनकी टीम ने ड्रग्स माफ़या गिरोह का पर्दाफाश कर उनके ही मोहल्ले मे खुलेआम कहलाया गया हम ड्रग्स बेचते थे अब नहीं बेचेंगे कहते हुवे बारात निकाली l वही स्थानीय लोगों मे ये नज़ारा देख कर ख़ुशी की लहर उठ गई सभी ने तालियां बजाकर इन पोलिस वालों का स्वागत किया l मुंबई मैं पहली बार ऐसी कार्रवाई देखने मिली जिसमे सभी आरोपी एक साथ बोल रहे है की हम लोग ड्रग्स बेचते थे लेकिन अब नहीं बेचेंगे l