ईद मिलादुन्नबी के मौके पर परचम चढ़ाया गया l
मुंबई / अकबर खान की खास रिपोर्ट
मुंबई: माहिम मे हजरत मखदूम फकीह अली माहिमी दरगाह मशहूर है, उनके मजार पर लोग अपनी मुराद पूरी करने ओर मत्था टेकने आते हैं।
सुहैल खांडवानी, मखदूम शाह बाबा ओर हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी, ने कहा की ये पहली दरगाह है जहाँ देश का झंडा लेहराया गया आज हम ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मखदूम शाह बाबा का झंडा लहरा रहे है l वही यहां पर जिसने भी दुवा मांगी , उसे मखदूमशा बाबा का आशीर्वाद मिला है । लोगों के अनुसार बाबा के मजार पर दुवा मांगने और चादर को चूमने से दिल को सुकून मिलता है। वही गरुवार को ईद मिलादुन्नबी की पहली जुमेरात मानी जाती है इस दिन मखदूम शा बाबा का परचम चढ़ाया गया l