वन्दावन आश्रम मे अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति कीस्थापना

Spread the love

मुंबई / संवाददाता

मुंबई, भगवान शिव की भक्त लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर
की मूर्ति को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के कार्य अध्यक्ष राम कुमार पाल द्वारा वन्दावन आश्रम में स्थापित की गई l बता दे की राम कुमार पाल एक जाने माने समाज सेवक व भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है जिन्होंने लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर की आदमकद मूर्ति की
धर्मनगरी वृंदावन पंच कोशी चित्रकूट पीठाधीश्वर श्री सचिनादं महराज 1008 महामंडलेश्वर आश्रम के प्रांगण में लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर जी की 300वी जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में, एवम जनमानस तक इस पुण्यश्लोक माता के आदर्श, विचार,बुद्धिमत्ता, दूरदृष्टि को जीवित रखने हेतु माता की आदमकद मूर्ति पंच कोशी छेत्र तीर्थस्थल सुन्दर प्रतिमा स्थापित हो रही है पर जिसकी लागत 5 लाख रुपये है,उनके आदर्श महादेव जानकर राष्ट्रीय समाज पक्ष संस्थापक अध्यक्ष के हस्ते रकम चित्रकूट पीठाधीश्वर श्री सचिनान्द महराज वृंदावन को समर्पित कि गई व्य
व्यवस्थापन राम कुमार पाल द्वारा की जा रही है धनगर समाज गौरवान्वित महसुस कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button