महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की रैली में अरविंद केजरीवाल बोले, ‘अगर BJP जीत गई तो शरद पवार’ सुप्रिया सुले’ आदित्य ठाकरे’ उद्धव ठाकरे’ जेल में होंगे.’

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र की भिवंडी में इंडिया गठबंधन के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया. जब मैं जेल गया तो इन लोगों ने 15 दिनों तक मेरी दवाइयां बंद कर दी. महाराष्ट्र की रैली में उन्होंने कहा कि इस बार 48 में से 42 इंडिया गठबंधन को देना है. उन्होंने कहा कि अगर अब मोदी सरकार बनी, वैसे तो नहीं ही बनेगी. लेकिन अगर बनी तो शरद पवार जेल में होंगे, सुप्रिया सुले जेल में होंगी, आदित्य ठाकरे जेल में होंगे औऱ उद्धव ठाकरे जेल में होंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”मुझे जेल इसलिए भेजा क्योंकि मैंने गरीबों के सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया. मोदी जी नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे पढ़ें. केजरीवाल ने 500 स्कूल बना दिए. केजरीवाल को जेल इसलिए भेजा क्योंकि दिल्ली में शानदार सरकारी अस्पताल बना दिए.

देश के अंदर हालात खतरनाक- केजरीवाल

दिल्ली के CM ने केंद्र और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ”आप हर गांव में 5 लाख मोहल्ला क्लीनिक बनवा दीजिए तब आपका बड़प्पन है. ये तो छोटी सोच है. 15 दिन तक इन्होंने मुझे इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं लेने दिया. मुझे नहीं पता मेरे साथ क्या करना चाहते हैं. इस वक्त देश के अंदर हालात खतरनाक हैं. रूस का राष्ट्रपति पुतिन ने सभी विपक्षी नेताओं को या तो मरवा दिया या जेल में डाल दिया.

पाकिस्तान में चुनाव हुए तो इमरान खान को जेल में डाल दिया उनकी पार्टी को खत्म कर दिया. फिर चुनाव करवाए. बंग्लादेश में विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया और चुनाव जीत गया. मोदीजी यही देश में लागू कर रहे हैं. बहादुर हो तो आंख में आंख डाल कर चुनाव लड़ों न. ये तो कायरों की निशानी है.”

75 साल की उम्र को लेकर बीजेपी पर हमला

उन्होंने आगे कहा, ”साल 2014 में मोदी जी ने एक नियम बनाया था कि बीजेपी में जो नेता 75 साल का हो जाएगा वो रिटायर हो जाएगा. इस नियम के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, मुरली मनोहर जोशी जी को रिटायर किया. अगले साल मोदी जी 75 साल के हो रहे हैं. इस चक्कर में सभी नेताओं को खत्म कर रहे हैं. ये अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं. पूरी बीजेपी ने कहा कि नहीं मोदी जी ही पीएम बन रहे हैं. पीएम ने नहीं कहा कि मैं बनूंगा. एक ही नेता बचा है योगी आदित्यनाथ. कुछ दिन में योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button