मुंबई / अकबर खान
विश्व पर्यावरण दिवस पर अगले चार वर्षों में इको फ्रेंडली लाइफ फाउंडेशन द्वारा देश भर में 700 करोड़ फलदार पेड़ लगाने का ऐलान किया l जिसे महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। खासकर इस अभियान में
बड़ी संख्या में कॉलेज के युवा भाग ले रहे हैं. वही उदासीन रवैये के कारण यह पहल गति नहीं पकड़ पा रही है. बता दे की
आगामी विधानसभा चुनाव में युवा शक्ति को आगे आना चाइए पर्यावरण मित्र जन प्रतिनिधियों का होना बहुत जरूरी है। महाराष्ट्र विधानसभा-2024 चुनाव में केवल युवा उम्मीदवारों को वोट देकर युवाओं को प्रोत्साहित करेगा
विधानसभा लोकतंत्र उत्सव-2024, तरूण तगड़ा भारत अभियान का शुभारंभ किया गया है l देश की सभी पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है l ये लड़ाई सिर्फ धर्म की राजनीती और सत्ता की हवस के लिए लड़ी जा रहि है l सभी एक-दूसरे को हथियाने की कोशिश कर रहे है, गरीबों लूटा जा रहा है। अब ऐसा नहीं होगा महाराष्ट्र के विकास संबंधी विचारों पर ही धियान दे l युवा और महिलाओं में सोच-विचार के माध्यम से राजनीति के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। और इस देश में पर्यावरण की रक्षा करने वाली सरकार बनाना है l तरूण तगड़ा भारत अभियान की ओर से विधानसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक युवा प्रत्याशियों को चुनने की अपील की गई है l