मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, हादसे के बाद बोगी में लगी आग,

Spread the love

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, हादसे के बाद बोगी में लगी आग, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, हादसे के बाद बोगी में लगी आग,जानकारी के मुताबिक रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग l बता दे कि इस साल फरवरी से जुलाई तक अलग-अलग रेल हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. इन घटनाओं ने रेलवे के  सुरक्षा उपायों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े 10 मार्च 2024: विशाखापत्तनम-भवानीपटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504) का इंजन कोट्टवालसा रेलवे स्टेशन के पास डाउनलाइन लूप से निकलते समय पटरी से उतर गया. हाल.

18 मार्च 2024: विशाखापत्तनम-भवानीपटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504) का इंजन कोट्टवालसा रेलवे स्टेशन के पास डाउनलाइन लूप से निकलते समय पटरी से उतर गया. हाल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button