दिव्यांग जन रोजगार मेलाविकलांग युवाओं के लिए27 सितम्बर को नवी मुंबई मेंजॉब फेयर विकलांगों के लिए समर्थनम ट्रस्ट आई आगे

Spread the love

मुंबई / अकबर खान

मुंबई, नवी मुंबई में शुक्रवार को “समर्थनम ट्रस्टद्वारा दिव्यांग जन रोजगार मेले” का आयोजन नवी मुंबई कर्मवीर भौराओ पाटिल कोलेज में आयोजित होगा । इस रोजगार मेले कुल 16 कंपनियां शामिल है । विभिन्न पदों के लिए कुल 134 से अधिक पद खाली हैं। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में दिव्यांग युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है l युवाओं को नौकरी देने के लिए आई कंपनी के एचआर शामिल होंगे दिव्यांगों के लिए अलग-अलग प्रकार के रोजगार लेकर आए हैं, सभी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। उसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा l इंटरव्यू में जो भी अभ्यर्थी सफल होंगे, उनको नौकरी दी जाएगी। समर्थनम का दृढ़ विश्वास है कि रोजगार के माध्यम से सशक्तिकरण होता है और हम अधिक नियोक्ताओं से अनुरोध करते हैं कि वे उम्मीदवारों के इस प्रतिभाशाली समूह से नियुक्ति करें। पूरा समर्थनम परिवार चयनित उम्मीदवारों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button