मुंबई मे बुधवार को होगा ईद – ए – मिलाद उन नबी का जुलूस शामिल होंगे मुस्लिम समाज के लोग
मुंबई / अकबर खान
मुंबई, पूरी दुनिया मे मनाया गया ईद – ए – मिलाद उन नबी
बांद्रा नूरानी मस्जिद खूब सजी l ईद – ए – मिलाद उन नबी ये दिन मुसलमानों के लिए सबसे अव्वल दिन माना जाता है। यह वही दिन है जब हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम (ﷺ) इस दुनिया मे तशरीफ फरमाकर इस्लाम मजहब को रोशन किये मुसलमानो को अल्लाह के सामने झुक कर अपनी मुराद मांगने की हुक्म देते हुए दिन की तबलिक की। आज तक दुनिया का हर मुसलमान हजरत मोहम्मद (ﷺ) के बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हुए इस दिन को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी (ﷺ) पूरी दुनिया मे मनाते हुए मस्जिदों, मदरसों और अपने-अपने मकानों पर रोशनी करते हैं। इस्लामिक तारीख 12 रब्बील अवल के दिन ईद मिलादुन्नबी (ﷺ) की खुशयाँ मनाई जाती है l गरीब बच्चों को अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर खिलाते हैं। बांद्रा नूरानी मस्जिद के इमाम मौलाना ज़ुल्फोक़ार खान ने कहा कि हमारे नबी (ﷺ) का कहना है कि जिस मुल्क में आप पैदा हुए है उसके वफादार बनो। गरीब को कतई न सताएं, बल्कि उस गरीब की जितनी हो सके मदद करें। झूठ मत बोलो। मां बाप की खिदमत करो। बुजुर्गों और अपने से बड़ों की इज्जत करो। अपनी जुबान से कभी ऐसे बोल मत बोलो जिसकी वजह से दूसरे को दुख पहुंचे l
नवजावानो को नसीहत दी गई ईद – ए – मिलाद उन नबी ﷺ पर DJ ना बजाये l
गणेश प्रतिमा विसर्जन ओर ईद-ए-मिलाद पर प्रशासन अलर्ट
मुंबई मे गणेश प्रतिमा विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। इसको देखते हुए 17 को गणेश प्रतिमा विसर्जन ओर 18 को गई ईद – ए – मिलाद उन नबी ﷺ का जुलूस मुंबई मे निकला जाएगा l जुलूस
होने तक प्रभावी होगा। मुंबईकारों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
एक ही दिन दोनों तेव्हार की वजह से मुस्लिम समुदाय ने जुलूस के दिन को आगे बढ़ा दिया जिस मे हिन्दू मुस्लिम भाईचारा कायम रहे l बुधवार 18सितम्बर को जुलूस ईद-ए-मिलाद मुंबई मे निकला जाएगा l मुंबई समेत देश भर मे मस्जिदों मोहल्लो ओर आपने घरों को सजाया गया l बांद्रा मे स्टेशन के पास सुन्नी जमा मस्जिद ओर बांद्रा नूरानी मस्जिद बांद्रा नूरानी गल्ली पर ईद-ए-मिलाद की सजधज देखने मिली इस मेके पर बांद्रा नूरानी मस्जिद के ट्रस्ट फ़ारूक़ अहमद ने महाराष्ट्र समाचार संपादक जनाब अकबर खान को बताया की हर साल लोगों को ईद – ए – मिलाद उन नबी ﷺ के बाल मुबारक की ज़ियारत करवाई जाती है l खुशया मनाई जाती है लोगों मे नियाज़ दी जाती है l इस साल जुलूस की तारीख बढ़ा दी गई है ताकि हिन्दू मुस्लिम भाईचारगी कायम रहे l बांद्रा नूरानी मस्जिद मे ईद-ए-मिलाद उन्नबी के मौके पर बांद्रा नूरानी मस्जिद इमाम साहब मौलाना ज़ुल्फोकार खान
सादर अबूबाक्कर कुरैशी, ट्रस्टी फ़ारूक़ अहमद, ट्रस्टी अयूब खान, व इरशाद ओर अन्य सदस्य मौजूद थे l