आदिवासी ओबीसी आरक्षण को कोई ख़त्म नहीं कर सकता : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले

Spread the love

राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर रिपब्लिकन पार्टी विरोध आंदोलन की चेतावनी दी.

मुंबई/अकबर खान

मुंबई, राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर रिपब्लिकन पार्टी (आठवले ) ने विरोध आंदोलन की चेतावनी दी.
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा संविधान के दलित आदिवासी ओबीसी पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को कोई ख़त्म नहीं कर सकता। जब तक सूरज चाँद रहेगा तब तक भारत का संविधान रहेगा और संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण भी रहेगा। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के बयान के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी देश भर मे आंदोलन करेंगी l
इस मौके पर अठावले ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह बयान कि भारत में सामाजिक समरसता पैदा होने के बाद कांग्रेस सामाजिक आरक्षण खत्म करने का फैसला करेगी, आपत्तिजनक है. इस बयान से राहुल गांधी ने बता दिया है कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण के खिलाफ है. राहुल गांधी को आरक्षण ख़त्म करने की बात करने की क्या ज़रूरत ? कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर हमारे देश को बदनाम करना चाहते है. विदेश जाकर यह कहना कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, ग़लत है. रामदास अठावले ने कहा कि हम राहुल गांधी की कड़ी निंदा करते हैं जिन्होंने विदेश जाकर लोकतंत्र और आरक्षण के बारे में गलत बयानबाजी करके देश को बदनाम किया है. देश में कांग्रेस सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही. उनके समय में दलितों पर अधिक अत्याचार हुआ है. दलित आज भी उत्पीड़ित हैं। इसलिए दलित आदिवासी पिछड़े वर्गों को संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण उनका खोल है.” राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर बाबा साहेब और संविधान के साथ-साथ दलित समुदाय का भी अपमान किया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए अन्यथा हम अपनी पार्टी की ओर से पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button