जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित उनके निवास पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. मोहम्मद शोएब व प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सदस्य डॉ. समरा सुल्ताना ने वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर अल्पसंख्यकों के मुद्द्दों पर चर्चा की। जिसमें 2024 के वक्फ बिल संशोधन विधेयक को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसे वापस लिए जाने के मामले पर चर्चा की गई। गहलोत ने गंभीरता से सभी मुद्दों को सुना और हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर इमाम रब्बानी सीनियर सैकंडरी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल फाइजा भी उपस्थित रहीं।