ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (सेक्युलर)” भी उत्तरी मैदान मे लोकसभा इलेक्शन मे अपने 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
ये रहे उम्मीदवार
उत्तर पश्चिम मुंबई से : हयातुल्ला अब्दुल्ला शेख,
उत्तर पूर्व मुंबई से : मन्नान अब्दुल हक,
उत्तर मध्य मुंबई से :
नजमा खान
दक्षिण मुंबई से
अली रहीम शेख, को उतरा गया
दक्षिण मध्य मुंबई से :
इम्तियाज
मन्नान अब्दुल हक ने मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की सभी राजनीतिक दलों की 70 वर्षों की गुलामी को समाप्त करने के बाद, अब हम “ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (सेक्युलर)” चुनावी दंगल मे उतरंगे l वही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और सभी धर्मों के आम लोग इस ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (सेक्युलर)” को बनाने के लिए पंथ एक साथ आए हैं। उत्तर मध्य मुंबई की उम्मीदवार बनने जा रही
वही नजमा खान ने कहा की मुसलमानो का इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए किया जा रहा है। संसद में हमारी आवाज कौन उठाएगा? यह प्रश्न हमें समय-समय पर परेशान करता रहा। खान ने कहा कि अब हमने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (सेक्युलर)” के माध्यम से अपनी पार्टी, अपना झंडा, अपना उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान मे उतरेंगे l
महाराष्ट्र अध्यक्ष हायतुल्ला शैख़ ने कहा की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (सेक्युलर)” मुंबई से पांच उम्मीदवारों को लोकसभा के लिए नामांकित किया गया है ओर हमें उम्मीद है की हम पूरी तरह जनता के दिल मे खरे उतरेंगे।