जन्माष्टमी पर गोविंदा मंडल की सुरक्षा के लिए युवा से युवा फाउंडेशन ने निकली बाइक रैली

Spread the love

मुंबई / संवादाता

मुंबई, जन्माष्टमी के अवसर गोविंदा मण्डलों की सुरक्षा के लिए युवा से युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य महिमकर ने बाइक कार रैली का आयोजन किया रैली सुबह 11.00 बजे से मुंबई काला घोड़ा, गेट ऑफ इंडिया, कोलाबा मार्केट, ससून डॉक, पोस्ट ऑफिस, अगवान चर्च, विजय चौक मोड़, गणेश मूर्ति नगर, बैकबे डिपो, कफ परेड पुलिस स्टेशन, वर्ल्ड ट्रेड, प्रेसिडेंट लेफ्ट टर्न, भुद्वार पार्क, शिव शक्ति नगर, मंत्रालय, रीगल लेफ्ट, एलफिंस्टन कॉलेज, काला घोड़ा पर समाप्त हुवी l युवा नेता आदित्य महिमाकर अध्यक्ष (युवा से युवा) पत्रकारों को बताया की मुंबई के सभी गोविंदा मंडल को सुरक्षा की तरफ ध्यान दिलाना उनका मकसद है ताकि जन्माष्टमी के अवसर पर कोई बाल गोविंदा घायल ना होसके l इस रैली मे कई युवाओं ने आदित्य का समर्थन किया और लोगों को जागरूकता के तहत बाइक कार रैली निकली गई l मुंबई के सभी गोविंदा मंडल को सुरक्षा की तरफ ध्यान दिलाना ताकि जन्माष्टमी के अवसर पर कोई बाल गोविंदा घायल ना होसके l बता दे की मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान कई जगहों पर गोविंदा घायल, होने की खबर आती है l श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर महाराष्‍ट्र समेत पूरे देश में ‘दही-हांडी’ का उत्‍सव मनाया जाता है. दही-हांडी उत्‍सव के बहाने ही लोग भगवान कृष्‍ण और… दही हांडी उत्सव के रूप में मानते है l कई गोविंदा विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाते है जिन्हे आदित्य महिमकर और उनके युवा साथी पूरी मदद करते है l कुछ घायल गोविंदाओं को अस्पताल मे इलाज कावाया जाता है
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हांडी उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता रहा। गोविंदाओं या प्रतिभागियों ने रस्सी के सहारे हवा में लटकी दही हांडी (दही से भरे मिट्टी के बर्तन) को तोड़ने के लिए सुरक्षा की ज़रुरत है ऐसा अभियान रैली के रूप मे चलाया l दही हांडी तोड़ने में सफल होने वाले गोविंदा समूहों को पुरस्कार भी दिया जाता है। वहीं, जागरूकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button