मुंबई / अकबर खान
मुंबई, मुंबई मराठी पत्रकार संघ द्वारा शुक्रवार को स्थापना िदवस महाेत्सव मनाया । मुंबई मराठी पत्रकार संघ को अध्यक्ष शिवनेरी के संपादक नरेंद्र वाबले की अध्यक्षता में मुंबई मराठी पत्रकार संघ का 83 वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न हुवा । पत्रकार संघ के पदाधिकारियों कार्यकारिणी के सदस्यों ने शुक्रवार को संघ का 83वाँ स्थापना दिवस मनाया पत्रकार संघ हॉल मे सभी सदस्यों शमील हुवे l वही मुख्य अतिथि , माजी आमदार रामदास फुटाने थे l 83वीं वर्षगांठ शुक्रवार के बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । वही वरिष्ठ पत्रकारों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l ओर मुंबई मराठी पत्रकार संघ की ओर से विशेष पुरस्कार दिया गया। इस परुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि व माजी आमदार रामदास फुटाने उपस्थित थे.
मुंबई मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र वाबले, कार्यवाहक संदीप चव्हाण, सह कार्यवाहक विष्णु सोनावणे, कोषाध्यक्ष जगदीश भुवड, उपाध्यक्ष स्वाति घोसालकर, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शिर्के, सदस्य दिवाकर के पास शी, राजेंद्र हुंजे, आत्माराम नाटेकर, गजानन सावंत, राजीव कुलकर्णी के साथ ही पत्रकार संघ के सदस्य और सभी पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी व अन्य पत्रकार उपस्तित थे l