पश्चिम रेलवे उधना एवं मालदा टाउन के बीच चलाएगी समर स्‍पेशल ट्रेन

Spread the love

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना एवं मालदा टाउन के बीच विशेष किराये पर समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

• ट्रेन संख्‍या 03418/03417 उधना-मालदा टाउन (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन [16 फेरे]
ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 मई से 02 जुलाई, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मई से 30 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 03418 की बुकिंग 12 मई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button