सलीम सारंग की बजी सारंगी कही नहीं था नाम प्रत्याशियों के ऐलान में अजित पवार 35 उम्मीदवारों को सौंपा फार्म-बी,

Spread the love

मुंबई / अकबर खान

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अजित पावर गुट मे चापलूसी व बैनर बाज़ी करने वाले सलीम सारंग का कही लिस्ट मे नाम नहीं l महायुति की सहयोगी अजित पवार की पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की बजाय 35 उम्मीदवारों को पार्टी का बी फार्म दे दिया है। बाकी के लोगों को पार्टी आज देने वाली है। इस बारे में पार्टी प्रवक्ता संजय तटकरे ने बताया कि पार्टी के हमारे जो उम्मीदवार है उन्हें तैयार रहने के लिए पहले ही बोल दिया गया है। अजित दादा की तारीफ के पुल बांधते हुवे बैनर बाज़ी करते हुवे पार्टी मे नज़र तो आए l मगर अपनी पोजीशन बनाने मे नाकाम रहे l एनसीपी ने उन्ही मुस्लिम चाहेरों को उम्मीदवारी दि जो लम्बे समे से पार्टी ओर दादा के साथ रहे चापलूसी करने वलों को किनारा किया ये अजित दादा का स्टाइल है l वही सारंग ने कहा की मुसलमानो के लिए आवाज़ उठाने वालों को पसंद नहीं किया जाता l वही काम करने ओर चमचागिरी करने मे फर्क होता है सारंग को समझना चाहिए l कही ऐसा ना हो की एनसीपी उन्हें पार्टी से ही बाहर करदे l स्टार पेचार लिस्ट से तो बाहर किया ही है l सलीम सारंग को समझ जाना चाहिए की सिर्फ मुसलमानो की आवाज़ नहीं बल्कि उनके लिए काम करना ज़रूरी है l राजनीती मे काम को भी देखा जाता है l सिर्फ सेवा के नाम पर मेवा खाना ओर चमचागिरी करना ही राजनीती नहीं l वही इस लिस्ट के जारी होने पर पता चला की दादा की पार्टी मे चमचो का अंजाम किया होता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button